संसदीय कार्य एवं विधिक मामलों के मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को सालावास स्थित उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से चिकित्सा संस्थानों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने जनरल ओपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, ईसीजी कक्ष, एनसीडी क्लिनिक, पुरुष एवं महिला वार्ड, डायलिसिस यूनिट, शिशु रोग वार्ड, एक्स-रे व सोनोग्राफी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, पंजीकरण रजिस्टर और दवाओं के स्टॉक की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें: Jaipur: पांच दिनी डिग्गी कल्याणजी पदयात्रा जयपुर से रवाना, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में उमड़ा आस्था का उत्साह
मंत्री पटेल ने बीसीएमओ को चिकित्सा संस्थानों में नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने और रजिस्ट्रेशन काउंटर, आवश्यक सामग्री एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान-हरियालो राजस्थान के तहत अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर इसे हरित परिसर के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। पटेल ने सभी कार्मिकों को अस्पताल में समय पर उपस्थित रहने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर और सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा।
निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर निःशुल्क दवा, जांच और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की किसी भी प्रकार की परेशानी पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर सालावास सरपंच ओमाराम पटेल, बीसीएमओ डॉ. विरंची आचार्य, उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. किशोर चौधरी, हजारी सिंह गहलोत, कुपाराम, नरेश गहलोत, श्रवण पटेल, छोटूसिंह राठौड़ समेत अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।