राजस्थान के जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में मटकियां बेचने के बाड़े में सो रही वृद्ध महिला गजरा देवी की हत्या कर जेवरात लूटने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने मंडोर थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 12 अगस्त को राजुराम ने एक रिपोर्ट दी कि मेरी माता गजराई देवी मटकियों के बाड़े में मटकियां बेचती थी, किशोर बाग के पास बाड़े में में अकेली थी। उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति बाड़े में प्रवेश कर मेरी मां गजराई देवी के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- Jalore News: रातभर धधकती रही लपटें, जालोर के राजपुरोहित परिवार के चार सदस्य काल के गाल में समाए
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
इसके बाद आरोपी मेरी मां के पहने हुए जेवरात लुटकर ले गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। जांच टीम स्रोत व सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के हुलिया के आधार पर आरोपी अश्कर पुत्र मंकतू जाति मुस्लमान चुंगी नाका के पास, बाल समन्द पुलिस थाना मंडोर जोधपुर पूर्व को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपी अश्कर द्वारा मृतका गजराई देवी जो बाड़े में अकेली सो रही थी, उसके सिर में चोट मारकर हत्या करने की घटना करना स्वीकार किया।
लूट गए जेवरात पांचवी रोड फाइनेंस की दुकान पर गिरवी रखकर आरोपी ने लोन लिया था। पुलिस ने बताया कि मृतिका झाड़-फूंक भी करती थी, जिससे यहां आस-पास के लोगों का आना-जाना लगा रहता था। वारदात से पहले आरोपी यहां आकर रेकी करता था।
ये भी पढ़ें- Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल