कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भील प्रदेश और मरु प्रदेश को लेकर उठ रही मांगों पर बड़ा बयान दिया। मंत्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि जाति के आधार पर अलग प्रदेश की मांग करना अनुचित है। उन्होंने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की भील प्रदेश की मांग को अस्वीकार करते हुए कहा कि ऐसी मांगों की जगह हमें विकास पर बात करनी चाहिए। राज्य के हर क्षेत्र में अधिक विकास के प्रयास किए जा सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर दौरे के दौरान मरु प्रदेश की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान का भौगोलिक आकार उतना बड़ा नहीं है, इसके बावजूद मरु प्रदेश की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मांग किसी जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से एक भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर की गई है।
ये भी पढ़ें-
बीएसटीसी छात्रा की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मां ने युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया
मंत्री पटेल ने कहा कि अब समय के साथ वह क्षेत्र जिसे मरु प्रदेश कहा जाता था, पूरी तरह से मरु यानी रेगिस्तान नहीं रहा। आज यह इलाका हराभरा और विकसित हो चुका है। सिंचाई, जल प्रबंधन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विस्तार इस क्षेत्र में तेजी से हुआ है। इसलिए मरु प्रदेश जैसी मांग को वर्तमान संदर्भ में नए नजरिए से देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
रिश्वत केस में CBI की कार्रवाई में नारकोटिक्स अधिकारी और दलाल गिरफ्तार, मांगे थे एक करोड़
उन्होंने यह भी कहा कि मरु प्रदेश की मांग पर विचार करना राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का विषय है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह अवश्य कहूंगा कि यह मांग अपने स्तर पर बनी हुई है और लोगों की भावना से जुड़ी हुई है।
उन्होंने प्रदेश में जारी मानसून की अच्छी वर्षा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गिरिराज महाराज से अच्छी वर्षा की प्रार्थना की थी, जिसे अब फलित माना जा रहा है। पूरे प्रदेश में संतोषजनक वर्षा हुई है और अधिकांश बांध भरने की स्थिति में हैं। इस दौरान उन्होंने जोधपुर एम्स में हो रहे सेमिनार को लेकर भी जानकारी दी कि मरीज और डॉक्टर के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है।