राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकतों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब पाकिस्तान से किसी भी वार्ता में सिर्फ पीओके पर ही बात होगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने दिया है। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया है, किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। यह संदेश पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से दिया गया है कि भारत अब आतंकी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: Jalore News: पेपर लीक प्रकरणों में नकल गिरोह से जुड़े पांच शिक्षक बर्खास्त, चार पहले से ही पुलिस हिरासत में
पेयजल संकट पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की मांग भी काफी बढ़ी है, जिससे कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति बनी है। हालांकि सरकार ने इसके लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी इलाके में पानी की किल्लत न हो। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल रविवार सुबह जोधपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।