भारत के एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना पर गर्व जताया। उन्होंने भारतीय सेना के 'आपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई की सराहना की साथ ही कहा कि इस कार्रवाई में पूरा देश और हर पार्टी भारतीय सेना और देश के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद हमेशा के लिए समाप्त होना ही चाहिए। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था।
ये भी पढ़ें-
गुजरात प्रशिक्षण शिविर पर डोटासरा का हमला, कहा- अप्रशिक्षितों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निश्चित रूप से पाकिस्तान से फैला आतंकवाद हमारे लिए नासूर बना हआ था। हमेशा उनको बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों के ऊपर मुद्दा उठाने के बाद भी ये बाज नहीं आ रहे थे। पहले पुलवामा और पहलगाम में जिस तरह से भारतीयों को निशाना बनाया, उनकी हत्या की। उसके बाद से हर पार्टी व्यक्ति और हर पार्टी सरकार को ये विश्वास दिला रही थी कि पूरा देश आपके साथ में है। आप आतंकवाद को समाप्त कीजिए। सेना ने 'आपरेशन सिंदूर' के तहत कार्रवाई की है, ये बहुत जरूरी थी।
ये भी पढ़ें-
आज बजेंगे हवाई हमले के सायरन, होगा ब्लैक आउट, जानिए कैसे और कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल
हम सब पूरा देश सेना के ऊपर गर्व करते हैं। सेना ने जो फैसला किया है, उस पर गर्व है। बयान आया था देश के प्रधानमंत्री जी की ओर से कि सेना को पूरी छूट दी गई है। इसके बाद बीती रात भारतीय सेना ने 'आपरेशन सिंदूर' के तहत जो कार्रवाई की है, उसमें पूरे देश का समर्थन उनको प्राप्त है। हमें भारतीय सेना पर नाज है और हम उम्मीद करते हैं कि पूरी तरीके से इस आतंकवाद का सफाया होना चाहिए।