श्रीमहावीरजी कस्बे में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक मेले के अंतर्गत भगवान महावीर जयंती का आयोजन हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातः श्रीमहावीरजी मंदिर के कटला प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद मंदिर में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल यात्रा निकाली गई, स्कूली बच्चों को मोदक वितरित किए गए, अस्पताल में मरीजों और हिण्डौन जेल में बंदियों को फल बांटे गए।
श्री वीर संगीत मंडल, जयपुर के सहयोग से सामूहिक पूजन हुआ। अपराह्न कलशाभिषेक के पश्चात एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। समारोह में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग, बैसाखी, कैलीपर्स और असमर्थ एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। संध्याकालीन सामूहिक आरती और शास्त्र प्रवचनों के बाद, रात्रि में श्री महावीर जी स्थित दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कटला पूर्वी पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान के सौजन्य से राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ।
पढ़ें: कांग्रेस अधिवेशन के बाद राहुल गांधी पहुंचे सवाई माधोपुर, रणथंभौर टाइगर सफारी का उठाया लुत्फ
हिण्डौन सिटी में शोभायात्रा का भव्य आयोजन
हिण्डौन सिटी में भगवान श्री महावीर के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा वर्धमान नगर स्थित जैन स्थानक से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, नई मंडी, मोहन नगर, श्वेतांबर स्थानक, अस्पताल चौराहा, मनीराम पार्क, शीतला चौराहा, डेम्प रोड, कटरा बाजार होते हुए केशवपुरा स्थित प्राचीन जैन मंदिर पर संपन्न हुई।
यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार सजाए गए थे, जहां समाजजनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का शीतल पेय, ठंडाई, फल व शर्बत से स्वागत किया गया। यात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा, बैंड, डीजे, घुड़सवारों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल रहे। इस अवसर पर जैन समाज ने ‘जियो और जीने दो’ के आदर्श को अपनाने का संदेश दिया। साथ ही समाज के लोगों ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल व वस्त्र वितरित कर सेवा कार्य किए।