Sikar News: भीषण गर्मी में चलती कार बनी आग का गोला,
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में एक चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि कार में सवार युवक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
घटना नेशनल हाईवे-52 पर गौरिया पुलिया के पास की है। हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला सुरेंद्र कुमार अपनी निजी कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकला था। रानोली क्षेत्र से गुजरते वक्त अचानक उसकी कार के बोनट से धुआं और फिर आग निकलने लगी। इसी दौरान पास से गुजर रहे एक बाइक सवार ने सुरेंद्र को आग की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-
विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की सामूहिक कामना को लेकर नवकार महामंत्र का जाप, भक्त हुए शामिल
सुरेंद्र ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार को साइड में खड़ा किया और खुद बाहर निकल आया। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर रानोली पुलिस और सीकर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी और वाहन के अधिक तापमान के चलते इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें-
'मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग', वक्फ कानून पर बोले MLA बाबा बालकनाथ
इससे एक दिन पहले ही सीकर जिला मुख्यालय पर तापमान के कारण एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। मौसम विभाग ने पहले ही जिले के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी कर रखा है और बुधवार को अलर्ट के दूसरे दिन यह दूसरा हादसा सामने आया है।