करौली-मंडरायल मार्ग पर ग्राम पंचायत लांगरा के पास स्थित गढ़ी का गांव के मुख्य मार्ग पर दो तेंदुओं के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। यह दृश्य रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच देखा गया, जब वाहन चालकों और ग्रामीणों ने सड़क किनारे दो तेंदुओं को घूमते हुए देखा।
घटना की प्रत्यक्ष पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांगरा में कार्यरत कर्मचारी पुष्पेंद्र गुर्जर ने की। उन्होंने बताया कि जब वे रात को किसी कार्य से अपने कार्यस्थल जा रहे थे, तो गढ़ी गांव के पास उन्हें एक मादा तेंदुआ सड़क पर घूमती हुई नजर आई। उन्होंने यह भी बताया कि मादा तेंदुए के शरीर से प्लेसेंटा लटक रहा था, जो प्रसव के बाद निकलता है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि मादा तेंदुए ने हाल ही में शावकों को जन्म दिया है। पुष्पेंद्र ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे सीएचसी के पीछे एक अन्य तेंदुए की दहाड़ने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी लांगरा वन विभाग चौकी को दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मंदिर कमेटी और स्कूल के विवाद में फंसी मरम्मत, छात्राएं जान जोखिम में डालकर कर रहीं हैं पढ़ाई
स्थानीय वाहन चालकों ने सड़क किनारे घूमते तेंदुओं का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों और वाहन चालकों में भय और सतर्कता का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर उपवन संरक्षक सुमित बंसल ने बताया कि मौके पर तुरंत टीम को भेजा गया है। तेंदुओं की ट्रैकिंग की जा रही है और लोगों से जंगल या सुनसान इलाकों में सतर्क रहने की अपील की गई है। वन विभाग सतत निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।