जिले में आज अनंत चतुर्दशी पर प्रदेश की सबसे बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान करीब 3 से 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 20 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 30 से अधिक डीएसपी और 50 से अधिक थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोटा पुलिस ने निजी कंपनी के साथ मिलकर एक विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है। इसके जरिए यदि कोई असामाजिक तत्व शोभायात्रा में शामिल होने की कोशिश करता है, तो उसे तुरंत डिटेक्ट किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: QR स्कैनर से क्रिप्टो तक सइबर ठगी, 6 महीने में बनाए 19 करोड़, पुलिस कांस्टेबल का भाई गिरफ्तार
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम ने बताया कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोभायात्रा मार्ग पर 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं 10 ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। छतों पर जवानों की तैनाती की गई है और संवेदनशील स्थानों पर वॉच टावर भी बनाए गए हैं। कैमरों की निगरानी अभय कमांड सेंटर से की जाएगी, जबकि कैथूनीपोल थाने में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने निर्देश दिए कि शोभायात्रा मार्ग पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था हो और आवारा पशुओं को पूरी तरह हटा दिया जाए। विसर्जन स्थलों पर एसडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम, नावें और गोताखोर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मार्ग पर बने गड्ढों और नालियों को ढंकने, बिजली के तार ऊंचे करने और पूरे रास्ते को साफ-सुथरा रखने के आदेश दिए गए हैं।