कोटा जिले में एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग वाहनों से कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। हादसा कोटा-उदयपुर रोड पर नान्ता थाना इलाके में हुआ। यात्रियों ने बताया कि ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार में जा रही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।
नान्ता थाना अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि खड़ीपुर के नजदीक डाबी रोड पर एक बस पलटने की सूचना मिली थी जिसके तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि बस बाड़मेर से चली थी, जो कि उदयपुर और चित्तौड़ होते हुए कोटा आ रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर-जयपुर फोरलेन पर आठ बार पलटी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे सभी सवार, कैमरे में कैद हुआ हादसा
हादसे की सूचना के बाद शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि यात्रियों द्वारा दी गई शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया और यातायात को बहाल किया।