राजस्थान के कोटा जिले में एक बार फिर चाइनीज मांझे ने एक मासूम की जान ले ली। अपने माता-पिता के साथ बाइक पर जा रहा 5 साल का मासूम चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने रात के समय अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ऐसे में गुरुवार को नयापुरा पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।
14 जनवरी को हुई दुर्घटना
ये घटना शहर के नयापुरा इलाके में 14 जनवरी को सामने आई थी। इस घटना में मासूम बच्चे के गले में चाइनीज मांझा फंस गया था। जिससे उसके गले की श्वास की नली कट गई थी और काफी खून बह गया था।
माता-पिता के साथ जा रहा था मासूम तभी हुआ हादसा
मृतक बच्चे धीर के पिता हेमंत ने बताया कि हम लोग कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में धीर के गले में चाइनीज मांझा फंस गया। वहीं दूसरी तरफ से किसी ने मांझे को खींचा जिससे धीर के गले में कट लग गया और खून बहने लगा। जिसके बाद बच्चे को लेकर तत्काल ही एमबीएस अस्पताल गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि धीर के गले की श्वास नली और खून की नस कट गई है और तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा।
सर्जरी विभाग ने दो घंटे तक कियाबच्चे का ऑपरेशन
जिसके बाद ईएनटी और सर्जरी विभाग ने बच्चे का करीब दो घंटे तक ऑपरेशन किया। बाद में उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। पिता का कहना है कि ऑपरेशन सफल हो गया था और चिकित्सकों ने करीब 4 दिन बाद उसे घर ले जाने के लिए भी कह दिया था। बच्चा इशारों में जवाब भी दे रहा था। हम सभी को राहत मिल गई थी कि धीर अब खतरे से बाहर हैं।
चिक्तिसकों पर लगा लापरवाही का आरोप
वहीं रात करीब 2 बजे बाद धीर को तकलीफ होने लगी और ऑक्सीजन की समस्या भी नजर आई। जिसके बाद वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन स्टाफ की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। यहां तक की उन्होंने रूम नंबर 125 में जाकर डॉक्टर को इसकी जानकारी देने को कहा। हमने 125 इमरजेंसी रूम में जाकर देखा। वहां एक भी डॉक्टर नहीं था। मौके पर मिले मेडिसिन के डॉक्टर ने कहा यह हमारा काम नहीं है, सर्जिकल वालों का है। स्टाफ से पूछा सर्जिकल वाले डॉक्टर कहां हैं तो उन्होंने कहा हमें पता नहीं। वहीं थोड़ी ही देर बाद धीर ने दम तोड़ दिया। पिता ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अगर बच्चे को स्टाफ संभाल लेता तो उसकी मौत नहीं होती।
ये भी पढ़ें: 20 लाख की फिरौती न देने पर बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, घर और कार को बनाया निशाना
परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ दर्ज कराया केस
नयापुरा थाना के एएसआई धनराज ने बताया बच्चे की इलाज के दौरान मौत के मामले में परिजनों की तरफ से अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। ऐसे में आज बच्चे के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है। परिजनों ने उस समय मौजूद अस्पताल स्टाफ और चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दी है। ऐसे में स्टाफ के बारे में पता लगाया जा रहा है।