अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। राजस्थान के कोटा जिले की रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राम कथा के दूसरे दिन उन्होंने मंच से कई तीखे और विवादास्पद बयान दिए, जिनकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
राम कथा के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण और चमत्कारों के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि चमत्कारों के नाम पर धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वे हिंदुओं को सिर पर रुमाल बांधे हुए लोगों के पास जाते और चादर चढ़ाते देखते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि “इसीलिए बालाजी ने हमें सिद्धि दी है, ताकि धर्म विरोधियों की ठठरी और गठरी बांधी जा सके।”
उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि बजरंगबली को किसी से कोई काम नहीं है और ऐसी कोई गाली नहीं है, जहां बजरंगबली की शक्ति काम न करे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि सनातनियों और संतों को छोड़कर किसी भी धर्म के संतों में बागेश्वर धाम सरकार का सामना करने की हिम्मत नहीं है।
पर्ची कार्यक्रम के दौरान महिला से जुड़ा वाकया भी बना चर्चा का विषय
शनिवार को कथा के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने पर्ची कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा भक्तों की पर्ची खोलकर उनके बारे में जानकारी दी। इसी बीच एक महिला का नाम पर्ची में न आने पर वह नाराज हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही हंसी-मजाक के अंदाज में महिला पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “पर्ची नहीं खोलेंगे तो क्या कर लोगे, मैंने तुमसे कोई कर्जा थोड़ी ले रखा है।” इस घटना को लेकर भी श्रद्धालुओं के बीच चर्चा बनी रही।
पढ़ें- Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, रविवार को बड़े संतों के पहुंचने की संभावना
बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा सुनने के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों तथा मध्य प्रदेश के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग राम कथा स्थल पर पहुंचे हैं। राम कथा के दूसरे दिन करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की जानकारी सामने आई है।
वहीं रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य साधु-संतों के राम कथा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।