राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी में आयोजित श्री गौमाता महोत्सव और राम कथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान दोनों ने कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
'हम नदी, पहाड़ और वृक्षों का भी पूजन करते हैं'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देते हैं और लोगों को उसकी ओर मोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, 'हम नदी, पहाड़ और वृक्षों का भी पूजन करते हैं। गौ माता का भी पूजन हमारे संस्कृति में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सरल और प्रभावशाली वाणी के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन में धर्म का दीपक जलाने का काम कर रहे हैं। इन्होंने सनातन धर्म को सरल भाषा में लोगों के दिलों तक पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है और युवाओं को मंदिरों की ओर लौटाया है। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए धर्म और महापुरुषों का ज्ञान आवश्यक है।'
ये भी पढ़ें:
तकनीक से टूटी चोरी की साजिश, CCTV व कॉल डिटेल से पकड़ा शटर तोड़ गिरोह
लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा?
सभा स्थल पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा की और कहा, 'बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन स्थल को आध्यात्मिक और धर्मिक केंद्र बना देते हैं। आचार्य ने लोगों को आध्यात्मिक जीवन से नई ऊर्जा और दिशा दी है। वे सनातन और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर दूत और ध्वजवाहक के रूप में पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।'