Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Madan Dilawar’s rustic style in Ramganjmandi, eats bajra roti from MNREGA women workers’ tiffins
{"_id":"694280bd5c6e2daaa70dd8b3","slug":"education-minister-madan-dilawar-ate-millet-roti-and-potato-spinach-curry-from-a-labourers-lunch-box-and-asked-the-women-my-wife-will-also-teach-me-how-to-cook-curries-kota-news-c-1-1-noi1391-3743653-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: रामगंजमंडी में मदन दिलावर का देसी अंदाज, मनरेगा की महिला श्रमिकों के टिफिन से खाई बाजरे की रोटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: रामगंजमंडी में मदन दिलावर का देसी अंदाज, मनरेगा की महिला श्रमिकों के टिफिन से खाई बाजरे की रोटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 04:14 PM IST
Link Copied
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के दौरे पर हैं। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित सुशासन पखवाड़े के कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान मंत्री का अनूठा और आत्मीय अंदाज देखने को मिला।
दौरे के दौरान मंत्री दिलावर अचानक मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंच गए और उनसे योजनाओं की जानकारी लेने लगे। इस दौरान उन्होंने देसी अंदाज में श्रमिक महिलाओं से कहा- “अरी बणा, मुंह तो रोटी खाबा आयो छू री, रोटी खुआओगी के?” इसके बाद मंत्री महिला मनरेगा श्रमिकों के बीच जमीन पर बैठ गए और उनके टिफिन से बाजरे की रोटी और आलू-पालक की सब्जी खाई। इस मौके पर महिला श्रमिकों ने उनके लिए लोकगीत भी गाए।
भोजन के बाद मंत्री दिलावर ने महिलाओं का धन्यवाद करते हुए हाड़ौती बोली में कहा- “घणी चौखी साग बनाई री बाई, मारी घरवाली ने भी सिखाओगी के?” इसके साथ ही उन्होंने सरकार के दो साल पूरे होने पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी।
मंत्री ने श्रमिकों से पूछा कि सभी को मुफ्त गेहूं मिल रहा है या नहीं, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त शौचालय योजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए घर-घर शौचालय बनवा रहे हैं।
इस दौरान मंत्री दिलावर ने ग्रामीण सेवा फॉलो-अप शिविरों को लेकर कहा कि इनमें केवल भाजपा को वोट देने वालों के ही नहीं, बल्कि कांग्रेस-भाजपा सभी लोगों के काम समान रूप से हुए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान में कोई भेदभाव नहीं किया गया।
मंत्री ने दावा किया कि रामगंजमंडी क्षेत्र में आयोजित शिविरों में करीब 99 प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया गया है। केवल वही मामले लंबित हैं, जिनमें कानूनी अड़चनें हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार समस्याओं के समाधान के लिए लोगों तक सीधे पहुंच रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।