राजस्थान के कोटा जिले में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा और पुलिस के बीच रविवार को एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया।
घटनाक्रम को रखा गया गोपनीय
हालांकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर गोपनीय रखी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। फिलहाल आरोपी को डिटेन किया गया है और औपचारिक गिरफ्तारी नियमानुसार की जाएगी।
मोडक थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई कोटा ग्रामीण के मोडक थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिल मिर्जा वहां छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
दो दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी आरोपी आदिल मिर्जा ने कोटा ग्रामीण के सांगोद क्षेत्र में कैथूनीपोल थाना पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस पर उसे झूठे मामले में फंसाने के आरोप भी लगाए थे।
ये भी पढ़ें: Jalore: भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी कैंडिडेट और फर्जी दस्तावेजों के सहारे 37 ने पाई नौकरी, FIR दर्ज
सूरजपोल फायरिंग मामले में था वांछित
पुलिस के अनुसार करीब एक माह पहले हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा और उसके साथियों ने सूरजपोल क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जांच में आदिल मिर्जा गैंग का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।