राजस्थान के कोटा शहर में कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 5 जुलाई को एक हाईटेक चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 36 से अधिक चोरी की वारदात कबूल की हैं। गैंग के मुख्य आरोपी मुकेश मीणा और भानु गौतम हैं, जबकि उनके साथ एक ऑटो चालक दुर्गाशंकर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो वारदात के दौरान आरोपियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता था।
कॉल गर्ल और महंगे शौक का खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के अनुसार, मुकेश और भानु कोटा में लग्जरी होटलों में ठहरते थे और हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल बुलाने का शौक रखते थे। इसके लिए वे जयपुर और दिल्ली से महंगी कॉल गर्ल को बुलाते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन चोरी की योजनाएं बड़ी चतुराई से बनाते हैं। चोरी के दौरान ये कभी मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे, ताकि ट्रेस न हो सकें।
ये भी पढ़ें:
सतीश पूनिया बोले- पहले एक परिवार और एक पार्टी का महिमामंडन किया जाता था, अब बदलाव हो रहा
चोरी के पैसों से फ्लैट और महंगे सामान खरीदे
भानु गौतम ने चोरी के पैसों से रायपुरा में 40 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट भी खरीदा। हाल ही में उसने प्रेम विवाह भी किया है। वहीं, मुकेश मीणा पहले गुजरात में छह साल तक टाइल्स फैक्ट्री में मजदूरी करता था। कोटा आने के बाद उसने कोटड़ी इलाके में किराए का मकान लिया। दोनों आरोपी स्मैक की लत के भी शिकार हैं।
ये भी पढ़ें:
उदयपुर में विदेशी युवती एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
लाखों की चोरी की वारदात की
पुलिस के अनुसार, दो वर्षों में आरोपियों ने 36 से अधिक वारदातें कीं, जिनमें नकदी और आभूषणों की चोरी प्रमुख रही। नान्ता इलाके में 15 लाख और रेलवे कॉलोनी में 12 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। अब तक आरोपियों द्वारा लगभग 15 किलो चांदी और करीब 1 किलो सोने की चोरी करना कबूल किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने उनके पास से 56 इंच की 5 एलईडी टीवी भी बरामद की हैं।