{"_id":"686f9aed518141c8c8059e5e","slug":"video-dudhwa-also-has-a-wonderful-world-of-butterflies-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"दुधवा में बाघ-हाथी और गैंडा ही नहीं तितलियों का भी है अद्भुत संसार, नई प्रजातियां मिलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुधवा में बाघ-हाथी और गैंडा ही नहीं तितलियों का भी है अद्भुत संसार, नई प्रजातियां मिलीं
बाघ, हाथी और गैंडों के साथ कई अन्य दुर्लभ वन्यजीवों का ठिकाना दुधवा टाइगर रिजर्व तितलियों का भी बड़ा संसार आबाद किए हैं। देश में पाई जाने वाली तितलियों की 1500 प्रजातियों में से 180 प्रजातियां दुधवा में पाए जाने की पुष्टि वन्यजीव विशेषज्ञों ने की है। पहले यहां तितलियों की ज्ञात 45 प्रजातियां थीं। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में यहां तितलियों की सवा सौ से ज्यादा और प्रजातियों को चिन्हित किया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व में तितलियों की प्रजातियां बढ़ने के लिए यहां की समृद्ध जैव विविधता को प्रमुख कारण माना जा है।
दुधवा टाइगर रिजर्व में जैव विविधता और दुर्लभ प्रजातियों पर शोध कर रहे वन्यजीव जीवविज्ञानी और आउटरीच प्रोग्रामर विपिन कपूर सैनी के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के अध्ययन दल ने बीते महीनों में यहां तितलियों की विभिन्न प्रजातियों की मौजूदगी पर सर्वेक्षण किया था। इस सर्वेक्षण के शुरुआती नतीजे दुधवा टाइगर रिजर्व की समृद्ध जैव विविधता व पारिस्थितिकी तंत्र और संरक्षण के बेहतर प्रयासों को दर्शाने वाले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।