उज्जैन जिले की गरोठ रोड पर तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्राला डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर फंस गया, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इस दुर्घटना में ट्राले के चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व अन्य संसाधनों की मदद से ट्राले को हटवाया। चालक का शव अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से मोबाइल मिला है, लेकिन उसमें लॉक लगा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें:
भोपाल की नाबालिग को 2.75 लाख में राजस्थान में बेचा, शादी के नाम पर बंधक बनाकर की गई दरिंदगी
चिमनगंज मंडी थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश बरकड़े ने बताया कि मंगलवार रात करीब 2 बजे गरोठ रोड पर एक ट्राला डिवाइडर से टकरा गया और सड़क के बीच में फंस गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव वाहन में ही फंसा रह गया था। दुर्घटना के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्राले को हटवाकर मार्ग को सुचारु किया गया। चालक के शव को वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।
ये भी पढ़ें:
मपी में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 40 हजार बैंककर्मियों ने की हड़ताल, 8 हजार ब्रांचों में रहा असर
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन मिला है, लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इतना पता चला है कि ट्राला गरोठ से पांड्याखेड़ी की ओर जा रहा था, उसमें स्टील का सामान लदा हुआ था। मृतक का फोटो गरोठ पुलिस को भेजा गया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।