अनूपपुर जिले में पूर्व विधायक शबनम मौसी पर लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को हुए विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। अमलाई बाबू चौक निवासी सब्जी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने बुधवार को चचाई थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:
भोपाल की नाबालिग को 2.75 लाख में राजस्थान में बेचा, शादी के नाम पर बंधक बनाकर की गई दरिंदगी
जानकारी के अनुसार, चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बापू चौक, अमलाई निवासी सब्जी व्यापारी राहुल सोनी ने 8 जुलाई को थाने में शिकायत दी। जिसके अनुसार, अनूपपुर की रहने वालीं पूर्व विधायक शबनम मौसी अपने करीब 10 लोगों के साथ उसके घर आईं। चार महीने पहले राहुल के घर पुत्र जन्म का हुआ था। शबनम मौसी ने 'नेग' के रूप में 21 हजार रुपये की मांग की। घर पर उस समय राहुल की मां और पत्नी मौजूद थीं। उन्होंने 1100 रुपये देने की बात कही, जिससे शबनम मौसी नाराज हो गईं। आरोप है कि मौसी ने बच्चे को लेकर बद्दुआ दी और डराते-धमकाते हुए राहुल की मां के कानों से सोने के टॉप्स उतरवा लिए। कुछ देर बाद राहुल घर पहुंचा और इसका विरोध किया। उसने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और शिकायत के साथ थाने में प्रस्तुत किया। चचाई थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच कर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन,बोले-स्कूलों में ताला लगाने की नौबत
देश की पहली किन्नर विधायक रह चुकी हैं शबनम मौसी
शबनम मौसी देश की पहली किन्नर विधायक हैं। वर्ष 2000 में उन्होंने शहडोल जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर इतिहास रचा था। यह सीट कांग्रेस विधायक कृष्णपाल सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई थी। वर्तमान में वे अनूपपुर में रहकर पारंपरिक किन्नर समुदाय से जुड़े कार्य करती हैं।