पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय तर्ज पर पुनर्विकसित करने का कार्य लगातार जारी है। जिसकी रेलवे के डीआरएम अनिल कालरा द्वारा लगातार माॅनिटिरिंग भी की जा रही है। कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 207.63 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसे इस वित्तीय वर्ष से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य है। वर्तमान में कोटा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य एडवान्स स्टेज पर है। स्टेशन का पुनर्विकास कार्य यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए त्तीव्रता के साथ गुणवत्ता पूर्ण मानकों तत्वों को ध्यान में किया जा सके इसके लिए डीआरएम द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
स्टेशन के 6765 वर्गमीटर में 02 आगमन ब्लॉक एवं 01 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जायेगा। जहाँ अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेगी। स्टेशन पर वीआईपी लाउन्ज, वेटिंग रूम, फुड प्लाजा और क्योस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगी। प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 को जोड़ने की 2100 वर्गमीटर में 36 मीटर चैड़ा कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जायेगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 08 लिफ्ट एवं 14 एस्कलेटर का प्रावधान किया गया है। ये पूरा स्टेशन दिब्यांग फ्रेंड्ली होगा तथा पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। भविष्य में पुनर्विकसित कोटा स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और साथ क्षेत्र का आर्थिक विकास भी करेगा।
पढ़ें: जोधपुर में ज्वैलर्स ने कहा- 'पाक का साथ देकर भारत के साथ धोखा, नहीं लेंगे तुर्की की ज्वेलरी'
वर्तमान की कार्य प्रगति
1. स्टिचिंग स्लैब का काम पूरा हो गया है और ब्लॉक चिनाई का काम चल रहा है।
2. फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग के लिए सभी पाइल का काम पूरा हो गया है।
3. कैनोपी का काम पूरा हो गया है।
4. ग्राउंड फ्लोर स्लैब (मुंबई छोर) का काम पूरा हो गया है।
5. स्लैब बीम बॉटम (मुंबई छोर) तक टॉप फ्लोर कॉलम का काम चल रहा है।
6. लिफ्ट और एस्केलेटर पिट का काम पूरा हो गया है।
6. सीवर पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।
वहीं पहला भाग (मुंबई छोर) ब्लॉक चिनाई का काम पूरा हो गया है, दूसरा भाग (दिल्ली छोर) ब्लॉक चिनाई का काम प्रगति पर है, कुल 44ः चिनाई का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर स्लैब का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, शेष 25 प्रतिशत स्लैब ग्राउंड फ्लोर पर, स्लैब सुदृढीकरण और शटरिंग, कंड्यूटिंग का काम पूरा हो गया है। पहली मंजिल का स्लैब 25 प्रतिशत पूरा हो गया है (दिल्ली छोर पर), पहली मंजिल का कॉलम (मुंबई छोर) पूरा हो गया है और शीर्ष मंजिल के स्लैब (25ः) के लिए स्टेजिंग शटरिंग का काम प्रगति पर है।