एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को दादाबाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन ओपीडी ब्लॉक सहित उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया। सभा स्थल पहुंचने के दौरान बिरला का चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। बिरला ने इस दौरान आने वाले समय में विकास कार्यों को लेकर भी जानकारी दी। बिरला ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हमारी कोशिश रहेगी हर वार्ड के अंदर एक चिकित्सालय बने। ताकि मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इसके लिए 5 किलोमीटर के अंदर स्वास्थ्य केंद्र, 30 किलोमीटर के अंदर अस्पताल और 60 किलोमीटर के अंदर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
बिरला ने कहा कि किसी अस्पताल की पहचान केवल इमारतों से नहीं होती, बल्कि वहां कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों की सेवा-भावना से होती है। दादाबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ने अपने समर्पण और निष्ठा से लोगों का विश्वास जीता है और आज यह शहर का आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है। उन्होंने विधायक संदीप शर्मा का के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासों से यह केन्द्र आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है। आने वाले वर्षों में कोटा-बूंदी क्षेत्र के प्रत्येक मरीज को सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध हो सके। इसी दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। कोटा को मेडिकल हब के रूप में विकसित करेंगे शीघ्र ही कोटा चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में देश के प्रमुख शहरों में शामिल होगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, जानें किस मामले में फंसे बॉलीवुड के स्टार
195 करोड़ की लागत से बन रही कैंसर यूनिट
स्पीकर बिरला ने बताया कि वर्तमान में कोटा में 500 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाएं प्रगति पर हैं। इसमें दोनों बड़े अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कैंसर यूनिट, लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट, कार्डियो और स्पाइनल सर्जरी यूनिट के साथ नया शिशु चिकित्सालय भी बनाया जा रहा है। 195 करोड़ की लागत से बनने वाली कैंसर यूनिट में सभी उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। मेडिकल कॉलेज में लिवर रोगों की जांच हेतु फाइब्रो मशीन स्थापित होगी और बीएसएल-3 लैब से अब किसी भी वायरस की जांच कोटा में ही संभव होगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे महेश जोशी, राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका