कोटा जिले के कोरल पार्क स्थित रॉयल एलिना हॉस्टल में एक छात्रा हॉस्टल की छठी मंजिल से नीचे गिर गई। छात्रा की पहचान प्राची चौधरी (उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर) के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रही थी। गिरने की घटना के बाद छात्रा को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीढ़ियों से फिसलने की आशंका
हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह के अनुसार प्राची सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। हॉस्टल कुल 12 मंजिला है और छात्रा उस समय अकेली थी। गिरने के कारण उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: NH-25 पर भीषण सड़क हादसा, जोधपुर से बालोतरा आ रही बस पलटी; एक युवक की मौत, कई घायल
पुलिस और हॉस्टल प्रशासन की प्रतिक्रिया
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। हॉस्टल इंचार्ज ने छात्रा को तुरंत वाहन से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई, जो कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं।
छात्रा की देखभाल और इलाज
छात्रा की स्थिति गंभीर है और अस्पताल में उसका उपचार जारी है। हॉस्टल प्रशासन और पुलिस दोनों घटना की पूरी जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: कोटा में आठ मिनट में 20 लाख की चोरी, रेलवे कॉलोनी में चोरों ने उड़ाए सोना-चांदी और नकदी