Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Block level sports selection process for under-14 girls concluded in Rapoh Misra, 46 players selected for district level
{"_id":"68e239a97f097fff0c07a0aa","slug":"video-una-block-level-sports-selection-process-for-under-14-girls-concluded-in-rapoh-misra-46-players-selected-for-district-level-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: रपोह मिसरा में अंडर-14 बालिकाओं की खंड स्तरीय खेल चयन प्रक्रिया संपन्न, 46 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: रपोह मिसरा में अंडर-14 बालिकाओं की खंड स्तरीय खेल चयन प्रक्रिया संपन्न, 46 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन
उपमण्डल अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रपोह मिसरा में रविवार को खंड स्तरीय अंडर-14 आयु वर्ग की बालिकाओं की एक दिवसीय चयन प्रक्रिया का सफल आयोजन किया गया। इस चयन शिविर में खंड के 21 स्कूलों से लगभग 178 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया के दौरान हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल विधाओं में बालिकाओं की दक्षता, शारीरिक फिटनेस और खेल भावना का परीक्षण किया गया। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की, जिसके परिणामस्वरूप कुल 46 बालिकाओं का चयन जिला स्तर के लिए किया गया। आगामी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 11 से 13 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाठियानी में आयोजित की जाएगी, जिसमें ये चयनित बालिकाएं अपने-अपने खेलों में खंड अंब का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक विजय सांधू ने उपस्थित खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकता तथा नेतृत्व की भावना को प्रबल करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य तरसेम धीमान ने चयन समिति, विभिन्न स्कूलों से आए पीटीई एवं शिक्षकों तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं और खेल के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास में योगदान करते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान विपन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। चयन प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।