राजस्थान के कोटा जिले में आज अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में कई जगहों पर भक्तगण गणपति बप्पा को भावपूर्ण विदाई दे रहे हैं और नहर, तालाबों, नदियों पर जाकर मूर्तियों का पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जन कर रहे हैं। इसी बीच कोटा शहर में प्रदेश की सबसे बड़ी शोभायात्रा भी निकाली जा रही है, जो मल्टीपरपज स्कूल सूरजपोल गेट से शुरू हो चुकी है। इस शोभायात्रा के लिए कैथूनीपोल, गांधीजी पुल, सब्जी मंडी, रामपुरा का रूट तय किया गया है। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित कई प्रबुद्धजन भी शोभायात्रा में मौजूद हैं।
शोभायात्रा में तलवारबाजी का प्रदर्शन
शोभायात्रा के दौरान अखाड़ेबाजों ने कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने भी शोभायात्रा में तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों नेताओं ने काफी देर तक तलवारें लहराईं, जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। कैथूनीपोल इलाके में बिरला ने शोभायात्रा का स्वागत किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। स्पीकर बिरला ने कहा कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी पर सभी लोग उत्साहपूर्वक सामूहिकता के साथ जुड़ते हैं और यही हमारे देश की एकता की ताकत है। कोटा शहर और हाड़ौती की जनता एक साथ निकलती है तो प्रशासन व्यापक व्यवस्थाओं के साथ काम करता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।
शोभायात्रा में 75 अखाड़े, 120 झांकियां, 10 भजन मंडलियां शामिल
शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 12 ड्रोन और 13 वॉच टावरों से पूरी शोभायात्रा पर नजर रखी जा रही है। पूरे मार्ग पर 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी अभय कमांड सेंटर पर पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। साथ ही पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी निगरानी रख रहे हैं। शोभायात्रा में 75 अखाड़े, 120 झांकियां, 10 भजन मंडलियां, ढोल-नगाड़े और डांडिया दल शामिल हैं। अखाड़ों का प्रदर्शन करने वालों के लिए 13 पॉइंट भी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: क्या मोहन भागवत खत्म करवाएंगे वसुंधरा का सियासी वनवास? जानें क्या कह रहे सियासी दांव-पेंच
शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
कोटा में निकल रही विशाल शोभायात्रा को देखते हुए पुराने शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। शोभायात्रा मार्ग की गलियों में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। शहर में किशोर सागर तालाब स्थित बारहदरी, दादाबाड़ी स्थित भीतरिया कुंड, रामपुरा छोटी समाध, थेगड़ा, नयापुरा स्थित छोटी पुलिया, डीसीएम शनि मंदिर, भदाना सहित अन्य जगहों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई है। यहां निगम के फायरमैन, गोताखोर, सिविल डिफेंस की टीम और एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-Rajsthan News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा; श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, 5 लोगों की मौके पर मौत
Next Article
Followed