Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
District council approved 3 crores for drainage of water in waterlogged areas in Hisar
{"_id":"68bbd1dfea6365c0f400b157","slug":"video-district-council-approved-3-crores-for-drainage-of-water-in-waterlogged-areas-in-hisar-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में जलभराव वाले एरिया में पानी निकासी के लिए जिला परिषद ने मंजूर किए 3 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में जलभराव वाले एरिया में पानी निकासी के लिए जिला परिषद ने मंजूर किए 3 करोड़
जिला परिषद की आपात बैठक में जलभराव वाले एरिया से पानी निकालने के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा ने बताया कि बैठक ग्रामीण एरिया में जलभराव से राहत दिलाने को लेकर बुलाई गई थी। जिला परिषद के सदस्यों से पानी निकासी के लिए पंपसेट, पाइप की डिमांड पूछी है। हमारे पास करीब 3करोड़ रुपये का बजट है। जरूरत के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग ने कहा कि जिले के 30 से 40 गांवों में आबादी एरिया में पानी पहुंच चुका है। गांव के एरिया से पानी निकालना हमारी प्राथमिकता है। गांव से पानी निकासी के बाद खेतों से पानी निकाला जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला परिषद के पास करीब 3 करोड़ की ग्रांट है।
जिसे हम आपात स्थिति में ऐसे कार्याें के लिए खर्च कर सकते हैं। सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र के गांवों को लेकर डिमांड दी है। करीब 100 मोटर की जरूरत पड़ेगी। जिसमें हम कुछ मोटर किराए पर लेंगे,जहां ज्यादा जरूरी होगा तो मोटर की खरीद की जाएगी। पाइप भी खरीदे जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।