बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव पूरी तरह से परवान पर चढ़ गया है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंच गए। अंता जाने से पहले मदन राठौड़ कोटा सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने अंता विधानसभा सीट को जीतने का दावा किया। वहीं, मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर भी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अंता चुनाव के बाद इस पर चर्चा हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि अंता से चुनाव जीतने वाले का नंबर भी मंत्रिमंडल विस्तार में आ जाए।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा हमेशा स्वच्छ छवि और साधारण परिवार से आने वाले व्यक्ति को ही टिकट देती है और इस बार अंता उपचुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिला है। भाजपा प्रत्याशी हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। जबकि कांग्रेस के कई ऐसे प्रत्याशी है जिनपर कई आपराधिक मामले नामजद हैं और वो जमानत पर बाहर हैं। कई ऐसे नेता भी शामिल है, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को लेकर राठौड़ ने सीधा कुछ नहीं बोला, लेकिन इतना कहा कि चुनाव आने पर हर प्रत्याशी को जीत की उम्मीद रहती है। मैं किसी की उम्मीद पर पानी नहीं फेरना चाहता।
यह भी पढ़ें- Anta By Election: उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ जब बारां जिले की सीमा में पहंचे तो पलायथा में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मदन राठौड़ फिलहाल दो दिन तक बारां में रहेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे। वहीं, पलायथा में प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार की अगुवाई में स्वागत किया। राठौड़ पलायथा से रवाना होकर मांगरोल जाएंगे। वहां वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
गौरतलब है कि अंता विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्तौल तानने के करीब 20 साल पुराने मामले में सजा होने के बाद इस साल मई में उनकी विधायकी खत्म हो गई थी। कंवरलाल मीणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक हैं। कंवरलाल मीणा ने साल 2023 के चुनाव में कांग्रेस के मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया को हराया था। वहीं, अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है और 14 नवंबर को नतीजा आना है।
यह भी पढ़ें- Ajmer: RPSC ने जारी किए साक्षात्कार, मॉडल उत्तरकुंजी और परीक्षा कार्यक्रम; अभ्यर्थियों के लिए अहम दिशानिर्देश