Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Bomb threat at collectorate creates panic, police cordon off area, no suspicious object found
{"_id":"693681fe8c32146ab60d6fe8","slug":"threatening-mail-on-district-collectors-official-mail-id-6-rdx-bombs-planted-in-the-premises-kota-news-c-1-1-noi1391-3712595-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर की घेराबंदी कर सघन जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर की घेराबंदी कर सघन जांच, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 02:30 PM IST
Link Copied
जिला कलेक्ट्रेट को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा ईमेल जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा गया था। मेल प्राप्त होने के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और इंटेलिजेंस टीम को मौके पर बुलाया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। राहत की बात यह रही कि कई घंटे चली सर्चिंग के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि कलेक्टर की मेल आईडी पर प्राप्त संदेश में दावा किया गया था कि कलेक्ट्रेट परिसर में छह स्थानों पर आरडीएक्स लगाया गया है। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन अदालतों का कामकाज भी रोक दिया और सभी कार्यालयों की जांच कराई।
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे मेल में भेजने वाले ने खुद को केरल का निवासी बताते हुए धमकी दी थी। इसी मेल में एक कोचिंग संस्थान को उड़ाने की बात भी लिखी गई थी। दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ आर्मी टीम को भी सर्च ऑपरेशन में शामिल किया गया। पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाले ईमेल अकाउंट का आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।
एएसपी सैनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की धमकी भेजने में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की साइबर स्तर पर जांच जारी है।
धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अदालतों का कामकाज बाधित हो गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न्यायिक कार्य में बाधा डालती हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।