कोटा जिले में शनिवार को दो अलग-अलग आपराधिक घटनाएं सामने आईं। पहली घटना वल्लभबाड़ी स्थित एक क्रोकरी व्यापारी के गोदाम की है, जहां चोर पहली बार चोरी करने में सफल रहा, लेकिन दूसरी बार चोरी की कोशिश के दौरान व्यापारी द्वारा लगाई गई निजी निगरानी की वजह से रंगेहाथ पकड़ लिया गया। दूसरी घटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर की है, जहां पत्नी के इलाज के लिए आए एक बुजुर्ग की जेब कट गई।
व्यापारी हरीश रावतानी ने बताया कि उनका क्रोकरी का गोदाम एफिल टावर के सामने वल्लभ बाड़ी में स्थित है। कुछ दिन पहले एक चोर खाली प्लॉट से होकर गोदाम में घुसा और दो बोरों में क्रोकरी का सामान चुराकर ले गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शिकायत गुमानपुरा थाने में देने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की, जिससे व्यापारी नाराज हो गए।
व्यापारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने स्वयं गोदाम के आसपास कुछ लोगों को निगरानी पर लगा दिया। उसी दौरान चोर दोबारा चोरी करने लौटा और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही बरामद माल की जानकारी दी। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने रोष जताया और कहा कि वे IG और SP को ज्ञापन सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें- Crime: सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर; नाती को भी उतारा मौत के घाट; इस वजह से नाराज था दामाद
दूसरी घटना कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर की है। पीपल्दा निवासी बुजुर्ग इन्द्र कुमार अपनी पत्नी का मोतियाबिंद का उपचार करवाने अस्पताल आए थे। पर्ची कटवाने की लाइन में लगे रहने के दौरान उनकी जेब में रखे 1500 रुपये और दस्तावेज चोरी हो गए। बाहर आने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल चौकी पर दी है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।