{"_id":"6933e4295e0420a7c20340c1","slug":"meerut-first-he-courted-his-sister-now-the-brother-in-law-celebrated-his-brother-in-law-s-death-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: पहले बहन से की कोर्ट मैरिज...अब जीजा ने किया साले का कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पहले बहन से की कोर्ट मैरिज...अब जीजा ने किया साले का कत्ल
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 06 Dec 2025 01:37 PM IST
Link Copied
यूपी के मेरठ के वेस्ट एंड रोड निवासी राधेश्याम सोनकर के बेटे केशव (25) की बृहस्पतिवार देर रात उसके बहनोई ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने जिस समय केशव के सीने से तमंचा सटाकर गोली मारी उस समय केशव की मां भी वहां खड़ी थीं।
केशव एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। बहन टीना के मायके में रहने के कारण उसका अपने बहनोई अंश से विवाद चल रहा था और पहले कहासुनी भी हो चुकी थी। केशव के पिता राधेश्याम ने अपने दामाद अंश उसके चार दोस्तों के नामजद और सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने शुक्रवार को वेस्ट एंड पर आधे घंटे जाम लगाया। पुलिस ने हत्यारोपी अंश और उसके दोस्त आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तमंचा और स्कूटी बरामद हुई है। मृतक के पिता मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी राधेश्याम सोनकर ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 12.40 बजे केशव अपने मकान पर था। इसी दौरान उसके बहनोई अंश ने फोन करके उसे घर से बाहर वेस्ट एंड रोड पर बुलाया। जैसे ही वह घर के बाहर आया तो उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गए। बृहस्पतिवार रात अंश ने केशव को फोन करके घर से बाहर बुलाया था। केशव बाहर निकला तो मां सोनू ने जाने से मना किया लेकिन केशव नहीं माना। मां सोनू भी उसके पीछे चल दी। सड़क पर बाइक लेकर अंश और उसका दोस्त आयुष बंसल खड़े थे। इसी बीच आरोपियों ने तमंचे से केशव के सीने में सटाकर गोली मार दी। हत्या की वारदात दीवान पब्लिक स्कूल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रही है। फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पिता राधेश्याम ने बताया कि केशव मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम कॉलेज का छात्र था शुक्रवार को उसका अंतिम पेपर था। केशव परतापुर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब भी करता था। परिजनों ने अनुसार केशव की आगरा में रिश्ते की बात चल रही थी। शुक्रवार को ही लड़की वाले उसे देखने आने वाले थे। उसकी हत्या से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि केशव राधेश्याम सोनकर का इकलौता बेटा था। छोटी बेटी टीना ने जनवरी 2025 में अंश के साथ कोर्ट मैरिज की थी। बाद में दोनों के बीच मनमुटाव होने पर टीना अपने घर आ गई थी। वह काफी समय से मायके में ही रह रही है। इसी बात पर केशव और अंश में भी कहासुनी होती थी। आरोप है कि इसी विवाद में केशव की हत्या की गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गईं हैं। मुख्य आरोपी अंश और उसके दोस्त आयुष को गिरफ्तार कर लिया है बाकी आरपियों की तलाश की जा रही है। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए है। मृतक के मोबाइल फोन से भी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण में कर्मचारी राधेश्याम सोनकर का बड़ा बेटा केशव था। इसके बाद दो बेटी भावना और टीना है। अंश का परिवार भी पड़ोस में रहता था। सीओ नवीना शुक्ला के अनुसार जनवरी में टीना घर से जेवरात व नकदी लेकर अंश के साथ चली गई थी। टीना के परिजनों ने अंश के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में टीना और अंश ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। टीना ने कोर्ट में अंश के पक्ष में बयान दिए। पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। दोनों की जाति अलग है। परिजनों ने विरोध किया तो अंश और उसके परिजन रोहटा रोड पर फाजलपुर में रहने लगे थे केशव की हत्या के बाद आक्रोशित परिजन रोहटा रोड स्थित फाजलपुर में अंश के घर पहुंच गए और तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने बाइक को भी तोड़ दिया। आगजनी की कोशिश भी की। ग्रामीणों ने भी परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। कंकरखेड़ा और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस को सूचना देने के बाद परिजन गंभीर घायल केशव को सुशीला जसंवत राय अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अस्पताल जाकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। देर रात में ही मृतक के पिता राधेश्याम ने थाना सदर बाजार में अपने दामाद अंश निवासी रोहटा रोड फाजलपुर, उसके दोस्त रोहटा रोड निवासी आयुष बंसल, हर्ष, छोटू, छोटे निवासी कासमपुर और सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।