देश के गरीबों के लिए आख़िरी सहारा मानी जाने वाली मनरेगा योजना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन “मनरेगा बचाओ महा संग्राम” के तहत जिला कांग्रेस कमेटी कोटपूतली-बहरोड़ ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर और खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नोहर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि केंद्र सरकार की तथाकथित ‘VB-G RAM’ योजना मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने का प्रयास है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मनरेगा के माध्यम से करोड़ों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है, तो फिर इसके नाम, स्वरूप और उद्देश्य को बदलने की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है। अमित चाचाण ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल नाम बदलने से न तो रोजगार बढ़ेगा और न ही मजदूरों की आय में कोई इजाफा होगा, बल्कि इससे जवाबदेही खत्म होगी और गरीबों से उनका संवैधानिक अधिकार छीन लिया जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज सिंह गुर्जर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक आंदोलन करेगी। गुर्जर ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिले में अराजकता का माहौल है और भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है।
इंद्राज सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि आरएसएस के छिपे हुए एजेंडे के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से खत्म किया जा रहा है। इसका सीधा असर गरीब, मजदूर, किसान, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाएं और बेरोजगार वर्ग पर पड़ेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, मुंडावर विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, बलजीत यादव, बहरोड़ कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव, डॉ. आर.सी. यादव, पीसीसी महासचिव जगदीश मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।