नागौर जिले से भाजपा संगठन की अंदरूनी खींचतान और सामाजिक असमानता को उजागर करता एक चिंताजनक मामला सामने आया है। भाजपा के दलित पार्षद प्रतिनिधि अविनाश बिजावत के साथ नगर परिषद् कार्यालय में मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौच की घटना सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते तूल पकड़ रही है। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
नगर परिषद् के चैंबर में बैठने पर हुआ विवाद
पूरा मामला नागौर नगर परिषद् के एक चैंबर से शुरू हुआ, जहां दलित पार्षद प्रतिनिधि अविनाश बिजावत अपने वार्ड नंबर 03 के आम नागरिकों के कार्य करवाने के लिए बैठे हुए थे। अविनाश की पत्नी इसी वार्ड से निर्वाचित पार्षद हैं और वह नियमित रूप से लोगों के कार्यों के लिए परिषद कार्यालय आते हैं। उसी दौरान सवर्ण वर्ग के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि वह चैंबर में क्यों बैठे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: डॉ. ममता गुप्ता ने संभाली नए SP की कमान, महिला अपराध और साइबर क्राइम पर सख्ती की बात कही
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की खुलेआम मारपीट
विवाद इतना बढ़ा कि कार्यकर्ता राकेश सैन और धनराज सैन ने अविनाश बिजावत को चैंबर से बाहर घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सबकुछ नगर परिषद् के कार्यवाहक आयुक्त रामरतन चौधरी की मौजूदगी में हुआ। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान जातिसूचक गालियां भी दी जा रही हैं। वीडियो में आयुक्त भी घटनास्थल पर खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई हस्तक्षेप करते नहीं दिखाई दिए।
गुटबाजी की भेंट चढ़े दलित प्रतिनिधि
बताया जा रहा है कि नागौर भाजपा में भीतरी गुटबाजी चरम पर है। राकेश सैन और धनराज सैन पहले कांग्रेस के नेता थे, लेकिन पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, अविनाश बिजावत पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में से हैं और दलित समाज से आते हैं। यह माना जा रहा है कि गुटीय प्रतिस्पर्धा और जातिगत पूर्वग्रह के चलते ही यह हमला हुआ।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खरगे का मनाया जन्मदिन, BJP के भ्रष्टाचार को उजागर करने का लिया संकल्प
वीडियो से भड़की राजनीति
घटना के बाद जब पीड़ित अविनाश बिजावत ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष से बात की, तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर राजीनामा करवा दिया। हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है और भाजपा की आंतरिक राजनीति तथा दलित उत्पीड़न को लेकर संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने घोर निंदा की है और कहा है कि भाजपा में दलितों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है।