राजस्थान के नागौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करणी कॉलोनी रोड पर कक्कू वालों की पोल के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चोराहा पार करते समय बाइक सवार को तेज रफ्तार कैंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार करीब तीन फीट उछलकर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र के भादला निवासी पूनम (21) पुत्र सुगनाराम जाट के रूप में हुई है। पूनम एक निजी कंपनी में काम करता था, वह किसी काम से नागौर की ओर आ रहा था। हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंडित जवाहरलाल नेहरू मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें:
किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल
पुलिस कर रही जांच
मृतक के चचेरे भाई जगमाल जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि टक्कर से पूनम के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे मौके पर अधिक खून बह गया और उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी के आधार पर कैंपर और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
हाईकोर्ट का सरकार को बड़ा झटका, एसआई भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक घोटाले पर बड़ा फैसला