खींवसर थाना इलाके के खींवसर के पिपलिया चौराहे से एक किमी आगे सामने आ रही तेज गति की पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को रौंदती हुई सड़क के किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने शव को खींवसर की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कि खींवसर उपखंड के बिरलोका गांव के रहने वाले दुर्गाराम दमामी पुत्र किशनाराम दमामी (70) (रि. एएसआई) जो कि अल सुबह अपना घरेलू समान लेने अपनी मोटरसाइकिल को लेकर खींवसर पहुंचे थे। समान लेकर जब वह वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक सामने आ रही तेज गति से पिकअप ने मोटरसाइकिल को अपनी चेपट में ले लिया। पिकअप इतनी तेज गति से मोटरसाइकिल को अपनी चेपट में लेकर करीब 50 मीटर तक रौंदती हुई बिजली के खंभे से जा भिड़ी और पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक दुर्गाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- 
यहां 400 कैदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा, सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि
वहीं पिकअप चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने खींवसर थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं, खींवसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खींवसर की राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। खींवसर थाना प्रभारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचकर 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के शव को खींवसर की राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।