Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Nagaur News
›
Didwana News: Groom heading to in-laws with his newlywed wife dies as car hits trailer, two killed
{"_id":"693147dece416b0d3a004bf0","slug":"newlywed-groom-among-two-killed-in-didwana-car-truck-collision-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3698987-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Didwana News: नई नवेली पत्नी को लेकर ननिहाल जा रहे युवक की कार ट्रेलर में भिड़ी, दूल्हे समेत दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Didwana News: नई नवेली पत्नी को लेकर ननिहाल जा रहे युवक की कार ट्रेलर में भिड़ी, दूल्हे समेत दो की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डीडवाना Published by: नागौर ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 04:37 PM IST
Link Copied
डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र स्थित निम्बी जोधा पुलिया के पास कल देर रात एक स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रेलर ट्रक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में नागौर निवासी नवविवाहित मनमीत सिंह (उम्र करीब 25 वर्ष) और रोहित की मौत हुई है। मनमीत की शादी मात्र 10 दिन पहले ही हुई थी और वह पहली बार अपनी पत्नी और परिवार के साथ ननिहाल (सुजानगढ़) जा रहा था। हादसा इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार नागौर से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी। निम्बी जोधा पुलिया के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर बिखर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस और एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत लाडनूं के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मनमीत सिंह और रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पर लाडनूं डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड कराकर यातायात बहाल करवाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया ओवरस्पीड और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की उदासीनता को उजागर किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।