{"_id":"697792f2a7c6dc0d2f0ee7d8","slug":"road-accident-in-didwana-44-out-of-50-students-travelling-in-pickup-injured-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3883088-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही पिकअप अचानक पलटी, 44 घायल इलाज जारी; क्या लापरवाही है वजह?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही पिकअप अचानक पलटी, 44 घायल इलाज जारी; क्या लापरवाही है वजह?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 10:14 PM IST
Link Copied
गणतंत्र दिवस के उत्सव के बाद लौटते समय राजस्थान के नागौर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। डीडवाना के खरवलिया के पास सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे मंडूकरा गांव के सरकारी स्कूल से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखकर लौट रहे बच्चों से भरी एक पिकअप वाहन अचानक पलट गई।
इस हादसे में करीब 50 बच्चे सवार थे, जिनमें से 44 घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल की लापरवाही से हादसा हुआ। पिकअप सरकारी स्कूल का टीचर संतोष चला रहा था। सभी घायलों को पहले छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन वहां संसाधनों की कमी के चलते डीडवाना भेजा गया।
मामला डीडवाना के खरवलिया के पास का सोमवार दोपहर 12:15 बजे का है। घटना की सूचना पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, एडीएम मोहन लाल खटवनालिया और डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई जिला अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं जिला अस्पताल में रिस्पांस टीमें तैयार हैं और बच्चों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक ही पिकअप में 50 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। सभी बच्चे भवाद गांव के रहने वाले हैं। मंडूकरा गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे।
निजी अस्पताल जाकर करवाना पड़ा सिटी स्कैन
डीडवाना जिला अस्पताल होने के बावजूद यहां सिटी स्कैन की व्यवस्था नहीं होने से कई घायलों को निजी केंद्रों पर जाकर सिटी करवानी पड़ी जिसकी वजह से लोगों को आर्थिक भार के साथ-साथ अस्पताल परिसर के बाहर ले जाने और लाने से असुविधा भी हुई।
पूर्व विधायक बोले- ये प्रशासन की अनदेखी
हादसे के बाद पूर्व विधायक चेतन डूडी अस्पताल पहुंचे हैं उन्होंने बच्चों से मिलकर उनके हाल जाने।मामले को लेकर चेतन डूडी ने कहा- ये स्कूल और प्रशासन दोनों की गलती है।उन्हें इस तरह की ड्राइविंग करते हैं उन्हें रोकना चाहिए। सरकार नहीं चेतती है तो भारी हानि हो सकती है।गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई। अस्पताल में सर्जिकल वॉर्ड में बैड कम पड़ गए हैं। ऐसे में, एक-एक बेड पर 2-2 घायल बच्चों को लेटाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- पिकअप रास्ते में पलटी हुई थी
मौके पर बच्चों के पास सबसे पहले पहुँचने वाले डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया- हम पिकअप के पीछे ही आ रहे थे।हमने देखा कि रास्ते में पिकअप पलटी हुई है और बच्चों में चीख पुकार मची थी। जितने भी बच्चे हमारी कार में आ सकते थे उन्हें लेकर हम रवाना हो गए।
गांव में डीप एरिया में चलती थी पिकअप
डीडवाना डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई का कहना है कि यह पिकअप काफी डीप एरिया में चल रही थी।इसे लेकर ऐसी कोई शिकायत भी नहीं आई थी। रूटीन में हम बाल वाहिनियों के खिलाफ तो कार्रवाई करते हैं, लेकिन क्योंकि यह बाल वाहिनी भी नहीं है।
डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो मौके पर मौजूद हैं और पुलिस के जवान भी घायलों को वार्डों में पहुंचाने में सहायता कर रहे हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रान्धड़ भी घटना की जानकारी मिलने के बाद डीडवाना पहुंची हैं। वे छोटी खाटू में आचार्य महाश्रमण के कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी वहां घटना की जानकारी मिलने के बाद डीडवाना जिला अस्पताल पहुंची हैं।अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई है।
परिजन प्रभु सिंह ने बताया कि बच्चों को रोजाना भेड़-बकरियों की तरह पिकअप में डालकर ले जाता है। प्रिंसिपल 10-20 हजार के लालच में बच्चों की जान लेना चाहता था। भवाद सरकारी स्कूल का टीचर संतोष कुमार गाड़ी चला रहा था। ड्यूटी टाइम में वह दूसरी जगह से पिकअप लेकर आया। उसे खुद गाड़ी चलानी नहीं आती। उसे सस्पेंड करना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।