राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा शुक्रवार शाम रिश्वत प्रकरण में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद अब जांच में कई महत्वपूर्ण खुलासे सामने आए हैं। एसीबी ने राजस्व विभाग, कुंवारिया तहसील के भू-अभिलेख निरीक्षक (आरआई) कमलेश खटीक को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मूल निवास और वर्तमान निवास दोनों स्थानों पर सर्च कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई उदयपुर एसीबी टीम द्वारा सोनू शेखावत के नेतृत्व में की गई।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान
सर्च ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपी कमलेश खटीक की पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा किसी फैक्ट्री में हिस्सेदारी के दस्तावेज भी मिलने की संभावना जताई गई है। साथ ही एक्सिस बैंक में एक लॉकर का भी पता चला है, जिसे विधि अनुसार खोला जाएगा और उसमें मौजूद सामग्री की जांच की जाएगी।
एसीबी अधिकारी हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी की आय से अधिक संपत्ति, निवेश तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। आगामी दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।