पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध टीवी कलाकार स्मृति ईरानी ने सोमवार को नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर उत्थापन झांकी के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर भी मौजूद थीं।
स्मृति ईरानी और एकता कपूर मंदिर के मोती महल दरवाजे से प्रवेश कर श्रीजी प्रभु के दर्शन को पहुंचीं। दर्शन के पश्चात दोनों ने तिलकायत महाराज के पुत्र विशाल बावा से आशीर्वाद लिया। मंदिर परंपरानुसार उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया। दोनों अतिथियों ने विशाल बावा से मंदिर और परंपराओं को लेकर चर्चा भी की।
ये भी पढ़ें: तीन दिन के धरने के बाद मानी परिजनों की मांगें, समर्थन करने पहुंचे बेनीवाल, हत्या का मामला दर्ज
इस अवसर पर श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित सहित मंदिर के सेवक और राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी को प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में निभाए गए ‘तुलसी’ के किरदार से देशभर में लोकप्रियता मिली थी। इस धारावाहिक की निर्माता एकता कपूर रही हैं, जो भारतीय टेलीविजन की अग्रणी निर्माताओं में शुमार की जाती हैं। कपूर ने कई प्रसिद्ध टीवी शो और फिल्मों का निर्माण किया है।