सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के ऐचेर गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य कविता अवस्थी के तबादले की खबर से छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए। गुस्साए विद्यार्थियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों का कहना है कि विद्यालय पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा है। विद्यालय में गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक और चार लेक्चरर के पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिसके कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि लगातार रिक्त पदों की पूर्ति नहीं होने से कक्षाओं में पढ़ाई सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: 'उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया', बांसवाड़ा से PM मोदी के कांग्रेस पर वार
छात्रों ने यह भी बताया कि विद्यालय की भवन व्यवस्था जर्जर हालत में है। दीवारें और छतें गिरने की स्थिति में हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने से छात्रों का धैर्य टूट गया और प्राचार्य के तबादले की खबर ने आक्रोश को और बढ़ा दिया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने मांग की कि प्राचार्य का तबादला तुरंत निरस्त किया जाए और रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही विद्यालय भवन की मरम्मत और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई।
ये भी पढ़ें- जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार: PAK भेजता था सेना की जानकारियां, ऑपरेशन सिंदूर के समय था आकाओं के संपर्क में