सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बालेर रेंज के बिचपुरी मिश्रान गांव के खेतों में इन दिनों एक लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। लेपर्ड ने गांव के नजदीक ही एक खेत में एक नीलगाय का शिकार कर लिया। गांव के नजदीक खेतों में लेपर्ड के मूवमेंट से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
बोरवेल के पास लेपर्ड ने किया हमला
बिचपुरी मिश्रान गांव के ग्रामीणों का कहना कि गांव के नजदीक ग्रामीण रामजीलाल के खेत पर लगे बोरवेल के पास एक लेपर्ड ने हमला कर नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया। नजदीक ही मौजूद ग्रामीणों ने यह वाकया अपनी आंखों से देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तो शोर सराबे की आवाज सुनकर लेपर्ड अपना शिकार छोड़कर नजदीक ही सरसों के खेत में चला गया।
खेतों की रखवाली करने से कतरा रहे किसान
गांव के नजदीक लेपर्ड के मूवमेंट के चलते ग्रामीण रात के समय अपने खेतों पर फसलों की रखवाली से कतरा रहे हैं। साथ ही गांव के नजदीक खेतों पर लेपर्ड दहशत के मूवमेंट के चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
ये भी पढ़ें: बारां में पुलिस ने बजरी मंडी पर की छापेमारी, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
वन विभाग से लेपर्ड को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों के मुताबिक बालेर रेंज के आसपास के गांवो के खेतों में इन दिनों लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। ताकि उन्हें राहत मिल सके। गौरतलब है कि रणथंभौर की पेरीफेरी वाले इलाकों में अक्सर लेपर्ड, भालू व अन्य जंगली जानवर का मूवमेंट बना रहता है। जिसके चलते कई मर्तबा ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है।