सीकर जिले के प्रसिद्ध जीण माता मंदिर में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेले में जा रहे ऐतिहासिक बत्तीसी संघ के पद यात्रियों के साथ बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना घटी। नांगल गांव के पास बत्तीसी संघ के श्रद्धालुओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बुधवार दोपहर करीब दो बजे बत्तीसी संघ के श्रद्धालु पैदल यात्रा कर जीण माता मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। तभी नांगल गांव के पास अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। अचानक हुए इस हमले से श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने कई लोगों को काट लिया।
यह भी पढ़ें: सागर तीर्थ पर 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की निकली कलश यात्रा, देखें वीडियो
हमले के बाद ग्यारसी लाल, राकेश, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, गोपी, राम लखन और अमित शर्मा समेत कई श्रद्धालुओं को मधुमक्खियों ने बुरी तरह काट लिया। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए पलसाना अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों की हालत सामान्य होने पर उन्हें संघ के साथ आगे यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी गई।
यह भी पढ़ें: लक्ष्यराज सिंह बैठे गद्दी पर, एकलिंगनाथजी के किए दर्शन, हरित राज कुलगुरु के सामने हुए दंडवत
श्रद्धालुओं में दहशत, लेकिन यात्रा जारी
इस अप्रत्याशित घटना के बाद श्रद्धालुओं में कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया। लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति को जल्द संभाल लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा जारी रखी और वे जीण माता के दर्शन के लिए रवाना हो गए। मधुमक्खियों के हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि जंगल और खेतों से गुजरते समय विशेष सावधानी रखें और यदि किसी स्थान पर मधुमक्खियों का झुंड नजर आए तो वहां से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।