नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान के सीकर जिले में तेज सर्दी का कहर जारी है। सुबह के समय यहां लगातार घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जिले के ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी मात्र 30 से 40 मीटर तक रह गई। किसान अपने पूरे खेत नहीं देख पाए, वहीं सीकर शहर में भी लोगों को 70 मीटर की दूरी के बाद कुछ दिखाई नहीं दिया। घना कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।
आज जिले में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री था। तापमान 7 डिग्री से अधिक होने के बावजूद सुबह के समय फसलों पर ओस जमी हुई दिखाई दी। धीरे-धीरे इस तरह के मौसम से फसलों को नुकसान भी होने लगा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान के नाम दर्ज नया रिकॉर्ड: सूबे में मिली पहली दुर्लभ नीली तितली, किन-किन नामों से जानी जाती है; जानें
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ गया है और पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं के कारण लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन से चार दिन इसी तरह तेज सर्दी बनी रहने की संभावना है, इस दौरान तापमान में गिरावट भी होगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल सीकर और शेखावाटी के अन्य जिलों में 10 जनवरी तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक सप्ताह तक सीकर और प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दो