शिक्षा नगरी सीकर की नवलगढ़ रोड पर रहकर वर्तमान में हजारों स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसी रोड पर आज सीकर की फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट टीम ने उद्योग नगर पुलिस के इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने यहां एक रेस्टोरेंट पर दबिश देकर 30 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा। टीम ने मौके पर ही इस पनीर को नष्ट करवा दिया। अब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
रात की अंधेरे में हो रही थी कालाबजारी
फूड सेफ्टी ऑफिसर नंदराम ने बताया कि रात को करीब 2:30 बजे उद्योग नगर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गली में एक गाड़ी में से माल नीचे उतरता हुआ दिखाई दिया। अंधेरे के बीच यह काम हो रहा था। जब उन्हें मामला संदिग्ध लगा तो वह गली के अंदर आए। यहां पर कृष्णा मेस में अंधेरे के बीच पनीर अंदर लाया जा रहा था।
मौके पर नष्ट करवाया गया पनीर
इस पर उन्होंने डिपार्टमेंट को अवगत करवाया। आज जब टीम यहां पर पहुंची तो 30 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा गया। जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। रेस्टोरेंट में अन्य खाद्य पदार्थों के भी सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए आगे लैब में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
वीबी-जीरामजी योजना से ग्रामीण भारत बनेगा आत्मनिर्भर, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
जांच में जुटी टीम
दरअसल इस रेस्टोरेंट के पास हजारों स्टूडेंट किराए के मकान में और हॉस्टल पर रहते हैं। हॉस्टलों में भी पनीर यहीं से सप्लाई होता था। अब डिपार्टमेंट पता लगा रहा है कि आखिरकार कितने लंबे समय से मिलावटी पनीर का कारोबार किया जा रहा था।