राजस्थान में गुरुवार को साल के पहले दिन ही पुलिस की खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के सीकर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सीकर के नीमकाथाना सदर थाने में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर यूनिट के एडिशनल एसपी विजय कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीनी विवाद के मुकदमे में नाम हटाने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी।
परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर ने परिवादी से कांटेक्ट किया। तब परिवादी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मुकदमे से नाम हटाने के बदले 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: साल के पहले दिन ACB की बड़ी कार्रवाई, यूडीसी 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जो आखिरकार 20 हजार रुपये लेने की बात पर राजी हुआ। आरोपी ने 10 हजार रुपये तो पहले ही ले लिए थे। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी आज 10 हजार रुपये की रिश्वत देने पहुंचा तो वहां एसीबी टीम भी पहुंच गई।
ऐसे में एसीबी टीम ने रिश्वत लेते आरोपी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। अब एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।