आबूरोड रीको पुलिस ने गुजरात जा रही एक कार से 45.600 किलोग्राम चांदी और 10 लाख रुपए की नकदी बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में गुप्त बॉक्स बनाकर चांदी और नकदी छिपाई थी, लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस सफल रही। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह सामान जोधपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था।
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि जिले में शराब तस्करी और अवैध कामों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान आबूरोड की ओर जा रही एक कार को रोका गया और तलाशी के दौरान कार में बनाए गए गुप्त बॉक्स में 45.600 किलोग्राम चांदी और 10 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई।
पढे़ं; विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर भड़के विधायक बैरवा, औचक निरीक्षण में खुलासा
पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने चांदी, नकदी और कार को जब्त कर बिलाड़ा, जोधपुर निवासी मिश्रीलाल पुत्र नारायणलाल सीरवी को गिरफ्तार कर लिया।कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार चौधरी, कांस्टेबल जयंतीलाल, प्रकाश, प्रवीण सिंह और मालदेव शामिल रहे। सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद चांदी और नकदी अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। इससे पहले कि कार चालक गुजरात सीमा में प्रवेश कर पाता, उसे पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।