Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
greenery of the divider died before renovation, palm trees were planted five months ago In Bhiwani
{"_id":"68e0b262db9c1c8a050e0738","slug":"video-greenery-of-the-divider-died-before-renovation-palm-trees-were-planted-five-months-ago-in-bhiwani-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में नवीनीकरण से पहले दम तोड़ गई डिवाइडर की हरियाली, पांच माह पहले लगाए थे पाम के पेड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में नवीनीकरण से पहले दम तोड़ गई डिवाइडर की हरियाली, पांच माह पहले लगाए थे पाम के पेड़
शहर के मुख्य रास्तों का नवीनीकरण होने से पहले ही डिवाइडर की हरियाली दम तोड़ चुकी है। हालांकि पांच माह पहले ही नगर परिषद ने पाम के पेड़ लगाए थे, लेकिन उचित रखरखाव के बिना अधिकांश पौधे बेदम हो चुके हैं। ढाई करोड़ के बजट से भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग के नवीनीकरण का काम शुरू हो चुका है।
जबकि रोहतक रोड के नवीनीकरण मसौदे में बदलाव हुआ है। अब साढ़े चार करोड़ बजट खर्च का खाका तैयार हुआ है। नप अधिकारियों का दावा है कि खराब पौधों की जगह नवीनीकरण कार्य के दौरान नए पौधे लगाए जाएंगे।
भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर करीब ढाई करोड़ के बजट से नगर परिषद सुंदरीकरण और नवीनीकरण का काम करा रहा है। इस कार्य के चलते बासिया भवन से लेकर जूई नहर पुलिया तक के डिवाइडर पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। जबकि डिवाइडर की रेलिंग के बीच फूलदार पौधों से गुलजार किया जाएगा।
सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ के नवीनीकरण का काम भी होगा। एजेंसी ने ये काम शुरू कर दिया है। इसी तरह शहर के रोहतक रोड के नवीनीकरण के कार्य का दोबारा से ड्राइंग तैयार की गई है। जिसमें कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं और कई कार्यों के रेट भी रिवाइज हुए हैं।
जिसके बाद रोहतक रोड पर अग्रसैन चौक से लेकर हुन्नामल प्याऊ क्षेत्र तक की फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर पर हरियाली का खाका तैयार हुआ है। इस पर करीब साढ़े चार करोड़ का बजट खर्च आएगा। नगर परिषद ने दोबारा से तैयार किए मसौदे पर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।