Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Bhiwani markets are decked up ahead of Karva Chauth; textile and cosmetics trade is booming during festive season
{"_id":"68e0b26c80bbc6abb0045c42","slug":"video-bhiwani-markets-are-decked-up-ahead-of-karva-chauth-textile-and-cosmetics-trade-is-booming-during-festive-season-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में करवा चौथ से पहले सजा बाजार; त्यौहारी सीजन में फलफूल रहा कपड़ा व कास्मेटिक्स व्यापार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में करवा चौथ से पहले सजा बाजार; त्यौहारी सीजन में फलफूल रहा कपड़ा व कास्मेटिक्स व्यापार
करवा चौथ से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है। त्यौहार में कपड़ा और कॉस्मेटिक्स बाजार भी जोरों पर है। 10 अक्तूबर को करवा चौथ है। इससे पहले महिलाएं खरीददारी में जुटी हैं। शहर के किरोड़ीमल मंदिर क्षेत्र के कॉस्मेटिक्स और बिचला बाजार की कपड़ा दुकानों पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है।
कास्मेटिक्स की दुकानों पर खरीददारी के लिए आई महिला चेतना ने बताया कि वह करवा चौथ की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने खासकर अपने नए परिधान तैयार कराए हैं और चुड़ियों के अलावा श्रृंगार का सामान भी खरीद रही है।
इसी तरह महिला नेहा ने कहा कि वह भी अपने पति की दीर्घायु के लिए हर साल करवा चौथ का व्रत करती हैं। हर साल वह व्रत के लिए कपड़े और श्रृंगार का सामान खरीद करती हैं। उसकी परिवार की महिलाएं भी व्रत रखकर विधिवत पूजन भी करती हैं।
कास्मेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल ने बताया कि भिवानी में डेढ़ सौ से अधिक कॉस्मेटिक्स की दुकानें हैं। करवा चौथ के अलावा त्यौहारी सीजन में कॉस्मेटिक्स का कारोबार भी जोर पकड़ रहा है। उसने बताया कि ज्यादातर कॉस्मेटिक्स की चीजें चीन से ही आती हैं।
स्वदेशी वस्तुओं की भी काफी डिमांड रहती है। करवा चौथ से कुछ दिन पहले से ही दुकानों के बाहर मेहंदी सजाने वालों की भी स्टॉले लग जाती हैं। इन पर महिलाएं आकर्षक मेहंदी हाथों पर लगवाती हैं। बाजार में करवा चौथ को लेकर नए उत्पाद भी आ रहे हैं, जिनकी खरीददारी में महिलाएं रुचि दिखा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।