{"_id":"68e0b27504fc6c2c5409cd2b","slug":"video-audience-became-emotional-after-watching-drama-of-rams-return-to-ayodhya-in-charkhi-dadri-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में राम की अयोध्या वापसी की लीला देख भावुक हुए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में राम की अयोध्या वापसी की लीला देख भावुक हुए दर्शक
रामलीला मंचन में शुक्रवार को प्रभु श्रीराम की लंका विजय के बाद माता सीता की अग्नि परीक्षा, पुष्पक विमान से अयोध्या वापसी और राम के राजतिलक की भावनात्मक लीला का मंचन किया गया।
रामलीला मंचन की शुरुआत अशोक वाटिका से माता सीता को लाने के दृश्य से हुई।
श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ जब सीता वापस लौटती हैं, तो उनकी पवित्रता की पुष्टि के लिए अग्नि परीक्षा का भावनात्मक दृश्य दर्शकों को देखने को मिला। इसके पश्चात लंका में विभीषण का राज्याभिषेक किया गया।
मंच का मुख्य आकर्षण रहा पुष्पक विमान से अयोध्या वापसी का दृश्य। मंच पर जैसे ही पुष्पक विमान दिखाई देता है, अयोध्या में भरत और श्रीराम के आगमन पर भावुक होकर गले लगने का दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
अंत में राजमहल में श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के भव्य स्वागत के बाद राम का राज्याभिषेक किया गया। रामलीला कमेटी की ओर से मंचन में पारंपरिक वेशभूषा, प्रभावशाली संवाद और सजीव अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला मंचन के दौरान संरक्षक रिंपी फोगाट, प्रधान रविंद्र फोगाट, मुख्य डायरेक्टर बीएस वर्मा, महासचिव संदीप फोगाट, श्याम फोगाट, शिव कुमार शर्मा, राजकुमार बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।