सिरोही के आबूरोड शहर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रविवार को एक विशेष अभियान के तहत पांच वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया। वहीं, शराब पीकर राहगीरों को परेशान करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल छह वाहन जब्त किए गए हैं।
आबूरोड थाना प्रभारी हरचंद देवासी ने जानकारी दी कि यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धनिया और माउंटआबू पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम चौधरी के मार्गदर्शन में चलाया गया।
यह भी पढ़ें- Kota: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, पकड़े गए आरोपियों को थी जल्दी अमीर बनने की चाह; इन कारों को बनाते थे निशाना
गिरफ्त में आए ये वारंटी
थाना स्तर पर गठित टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित पांच अभियुक्तों को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नितिन कुमार पुत्र जयराम निवासी आशीर्वाद कॉलोनी आबूरोड, महेता पुत्र राधा प्रसाद महेता निवासी हरियाणी डॉक्टर के सामने सीडी हाउस पारसी चाल आबूरोड, नारायणलाल उर्फ बंटी पुत्र शंकरलाल निवासी आत्माराम वकील की गली गांधीनगर आबूरोड, दिलीप कुमार पुत्र बधुमल निवासी अपनाघर कॉलोनी केसरगंज आबूरोड और सोमाराम पुत्र नाथजी मुंगिया निवासी नदी किनारे साईं बाबा मंदिर के पास आबूरोड के रूप में हुई है। इनके खिलाफ पहले से लंबित मामले दर्ज थे, जिनमें लंबे समय से गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
शराब पीकर उपद्रव और ट्रैफिक उल्लंघन पर भी कसा शिकंजा
पुलिस ने इस अभियान में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। शराब पीकर राहगीरों को परेशान करने वाले तीन लोगों पर 60 पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में तीन आरोपियों पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा 207 एमवी एक्ट में तीन और वाहन जब्त किए गए, जो विभिन्न ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इसी दौरान 30 चालान एमवी एक्ट के तहत काटे गए, जो यातायात नियमों की अवहेलना से संबंधित थे।
थाना प्रभारी हरचंद देवासी ने बताया कि इस कार्रवाई में आबूरोड पुलिस की एक विशेष टीम सक्रिय रही, जिसमें उपनिरीक्षक भगवानाराम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल प्रकाश, अनिल कुमार, कालूराम, कैलाशचंद्र, हिम्मताराम और गमीरलाल शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Jaisalmer News: झालावाड़ हादसे के बाद बालोतरा में बड़ा एक्शन, 95 जर्जर सरकारी भवनों को गिराने का आदेश; जानें
अभियान रहेगा लगातार जारी
थानाधिकारी देवासी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि आमजन की सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन को सख्ती से लागू करने का निरंतर अभियान है। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वह खुद जागरूक बने और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों मजबूत हो सकें।