Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
MLA Vinod Bhayana said in Hansi of Hisar- The horror of partition is one of the most painful events in Indian history
{"_id":"688efef79fae6c02fb0d1a17","slug":"video-mla-vinod-bhayana-said-in-hansi-of-hisar-the-horror-of-partition-is-one-of-the-most-painful-events-in-indian-history-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के हांसी में विधायक विनोद भयाना बोले- विभाजन की विभीषिका भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के हांसी में विधायक विनोद भयाना बोले- विभाजन की विभीषिका भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक
हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना ने कहा कि विभाजन की विभीषिका भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है।
जिसका प्रभाव आज भी भारतीय समाज में गहराई से महसूस किया जा सकता है। विभाजन के हजारों गुमनाम शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में हांसी विधायक विनोद भयाना विधायक ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को स्वतंत्रता मिली थी। स्वतंत्रता एक विभाजन की पीड़ा भी साथ लाई। इस विभाजन ने लाखों लोगों की जान ली, लाखों परिवारों को बेघर किया और सांस्कृतिक विरासत को भी छिन्न-भिन्न कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस त्रासदी को ऐतिहासिक सम्मान देने हेतु 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रूप में घोषित करना एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह दिवस राज्य स्तर पर फरीदाबाद में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, जहां प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। उन परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभाजन की पीड़ा को झेला। इसके अतिरिक्त, प्रदेशभर में संगोष्ठियाँ और
तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी, ताकि जनमानस इस पीड़ा को समझ सके। देश की एकता के महत्व को महसूस कर सके। विधायक भयाना ने आह्वान किया कि वे 14 अगस्त को फरीदाबाद पहुंचकर इस ऐतिहासिक स्मृति दिवस में भाग लें और विभाजन के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
प्रेस वार्ता के पश्चात पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। विधायक विनोद भयाना नें इसी विषय को लेकर पार्टी जनो को सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड नें की मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी नें किया. मीडिया विभाग के सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि जिला महामंत्री कृष्ण सरसाना, जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, व सतीश सुरलिया,अशोक मित्तल, सुरेंदर सिंह सैनी, सरोज सिहाग, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।