Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
UP's fraudsters duped Indian Coffee House manager of 5 lakhs the name of fake gold
{"_id":"688ef5506d7bdfb18a054174","slug":"ups-fraudsters-duped-indian-coffee-house-manager-of-5-lakhs-the-name-of-fake-gold-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3242409-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: UP के ठगोरों ने सोने के नाम पर इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर से ठगे 5 लाख, तीन माह बाद हुआ केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: UP के ठगोरों ने सोने के नाम पर इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर से ठगे 5 लाख, तीन माह बाद हुआ केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 03 Aug 2025 12:01 PM IST
माधव नगर थाना क्षेत्र में नकली सोने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें यूपी के ठगोरो ने खुदाई के दौरान मिले सोने को बेचने के नाम पर एक मैनेजर को पहले असली सोना चेक करवाया और बाद में नकली सोना टिकाकर गायब हो गए। मैनेजर को जब इस ठगी का पता चला तो उसने ठगोरों को कई फोन किए लेकिन जब उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो इसकी शिकायत थाने पर की थी। इसके बाद इन ठगोरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर मुरली कृष्णा पीवी पिता सीवी रामन कुप्पी कुरुप (54) निवासी कलियम परमवील हाउस केरल के पास 5 मई को दो लोग पहुंचे थे, जिन्होंने अपना नाम मनीष और वेणु निवासी झांसी उत्तर प्रदेश बताया था। इन दोनों ने मुरली को बताया था कि वह दोनों लोग लेबर का काम करते हैं और उन्हें राजस्थान के कोटा मे एक मकान को तोड़ने के दौरान कुछ सोना मिला है, लेकिन पैसे की जरूरत होने के कारण वह इस सोने को बेचना चाहते हैं। मैनेजर मुरली को मनीष और वेणु की बातों पर यकीन हो जाए इसके लिए दोनो ने उसे सोना चेक करवाने के लिए भी दिया था। इसके सोने के निकलने के बाद मुरली को इन लोगों पर विश्वास हो गया और उसने सोने की एक चेन लेने के लिए 5 लाख रुपए में सौदा भी कर लिया लेकिन इतनी बड़ी राशि को जुटाने के लिए मुरली ने 10 दिन का समय मांगा था। 16 मई को मनीष और वेणु ने चामुंडा माता चौराहा पर 5 लाख की राशि लेने के बाद मुरली को सोने की एक चेन दी। मुरली उस समय तो यह चेन लेकर चला गया लेकिन जब एक दिन बाद उसने इस चेन को चेक करवाया तो पता चला कि यह चेन नकली है। अपने साथ हुई इस ठगी पर मुरली ने मनीष और वेणु को कई फोन किए, लेकिन जब दोनों के मोबाइल नंबर बंद मिले तो उसने थाने पर इसकी शिकायत की थी।
तीन महीने बाद हुआ प्रकरण दर्ज
इस पूरे मामले की शिकायत माधव नगर थाने में 17 मई को ही कर दी गई थी। लेकिन पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद धोखेबाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
असली जेवरात बेचकर खरीद ली नकली चेन
इस मामले में पुलिस को जानकारी लगी है कि सोने की चेन के झांसे में मुरली आ गया था। यही कारण है कि जब इन धोखेबाजों द्वारा चैकिंग करवाने के लिए दिया गया सोना सही निकला तो मुरली ने धोखेबाजों से लिए 10 दिनों के समय में पत्नी के असली गहने बेचे और पांच लाख इकट्ठा कर धोखेबाजों से नकली चेन खरीद ली थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।